Surprise Me!

Deepika Padukone and Ranveer Singh's First Wedding Anniversary | 14th November 2019 | Bollywood

2019-11-14 0 Dailymotion

#deepikapadukone #ranveersingh #deepveer <br /><br />इश्क़ छुपता नहीं छुपाने से , न इज़हार किया न इंकार किया ,क्या आप लोगों को पता है हम ये किसके लिए कह रहें है उनका इश्क़ न उनसे छुपा न दुनिया वालों से जैसे जैसे दिन निकलते गए वैसे वैसे उन दोनों का प्यार परवान चढ़ता गया , दोनों नज़दीक आते गए लेकिन वो दोनों खुद से नज़दीक नहीं आए उन्हें किसी और ने नज़दीक किया है और जिन्होंने इन दोनों को करीब लाया है वे थे संजय लीला भंसाली अब तो आप समझ ही गए होंगे हम किसकी बात कर रहें है हम बात कर रहें है दीपवीर की ,बॉलीवुड के सबसे लविंग कपल आप सभी के चहेते दीपिका रणवीर कि उनके प्यार के लिए क्या लिखे उन दोनों का प्यार एक कहानी है  ढूंढो तो कहानी मिल सकती है और न ढूंढो तो एक अल्फ़ाज़ भी नहीं  , दीपिका रणवीर से दीपवीर कैसे बने  ये पूरी कहानी आज हम पड़ेंगें , वैसे तो इन दोनों के प्यार को हम पढ़ नई सकते लेकिन फिर आज बात इसलिए कर रहें हैं क्यूंकि आज इन दोनों की फर्स्ट एनिवर्सरी है ,पिछले साल यानी की 2018 में 14 नवंबर के दिन दोनों ने शादी की थी पर शादी तक की आखिर कहानी क्या है कैसे दोनों मिले , कैसे दोस्त बने , कैसे प्यार हुआ और फिर शादी ये भी तो जानना ज़रूरी है तो चलिए मनाते है दोनों की फर्स्ट एनिवर्सरी..

Buy Now on CodeCanyon